Haryana

जींद : एचआईवी एड्स लाइलाज बीमारी, जानकारी ही बचाव : डा. पालेराम

हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के तहत जागरूकता रैली निकालते हुए स्वास्थ्यकर्मी।

जींद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । नागरिक अस्पताल में शनिवार को हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम, डा. नितिश सैनी ने की। कार्यक्रम में सतिंदर पाल, अभिषेक, रवि वर्मा, राजेंद्र, मनोज सांगवान सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम कटारिया ने एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी एक ऐसा वायरस है जो हमारे शरीर में जाकर पनपता है। इसे यदि किसी व्यक्ति के शरीर में एचआईवी का वायरस प्रवेश कर जाए तो देर सवेर उस व्यक्ति को एड्स नाम का रोग लग जाता है।

यह वायरस मनुष्य के शरीर के प्राकृतिक सुरक्षा तंत्र को धीरे-धीरे खत्म कर देता है जिसके कारण मनुष्य के शरीर में बीमारियों से लडऩे की ताकत नहीं रहती है और एक ऐसी स्थिति आ जाती है कि साधारण जुखाम जैसी बीमारी भी असाध्य हो जाती है। इसलिए एड्ïस एक लाइलाज बीमारी है। केवल जानकारी ही इसका बचाव है। डा. नितिश सैनी ने बताया कि एचआईवी एड्स मुख्य तौर से असुरक्षित संबंध स्थापित करने से संक्रमित सुई के प्रयोग होने से, संक्रमित रक्त के चढऩे से और एचआईवी पॉजिटिव मदर को होने वाली संतान को एचआईवी फैलता है। इसलिए युवाओं को संयमित जीवन व्यतीत करना चाहिए। कभी भी संक्रमित सुई का प्रयोग ना होने दें और हमेशा ही अधिकृत व सरकारी ब्लड बैंक से रक्त लें। सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट अवश्य करवाएं। अभिषेक व रवि वर्मा ने बताया कि एड्स बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1097 भी दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top