पुलिस ने आरोपी को चार दिन के राहदारी रिमांड पर लियाहिसार, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिसार साइबर थाना पुलिस ने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर दो करोड़ रुपए की ठगी मामले में एक आरोपी सोलापुर निवासी जैद अमुनाफ़ को सोलापुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। उसे अदालत में पेश करके चार दिन के राहदारी रिमांड पर लियाा गया है। साइबर थाना प्रभारी उप निरीक्षक सौरभ ने शनिवार को बताया कि 14 नवंबर को हिसार साइबर थाना में एनसीसीआरपी पोर्टल से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर दो करोड़ की ठगी के बारे में शिकायत प्राप्त हुई। इसमें हिसार निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने गूगल पर स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग का एक विज्ञापन देखा। इस पर क्लिक करते ही मेटागोरेज की वेबसाइट ओपन हुई और उसे सिल्वर मेंबरशिप व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें चार व्यक्ति और जुड़े हुए थे। ग्रुप एडमिन ने मिलकर शिकायतकर्ता से बारी बारी ट्रेडिंग करवाई। शिकायकर्ता ने 8 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ग्रुप एडमिन के कहने पर अलग अलग बैंक खातों में ट्रेडिंग के लिए दो करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद शिकायकर्ता के ट्रेडिंग वेबसाइट अकाउंट में 9 लाख 74 हजार 872 डॉलर बैलेंस दिखाने लगा। शिकायतकर्ता द्वारा पैसे विड्रॉल करने के नाम पर राशि के 10 प्रतिशत एडवांस की मांग की गई। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ।थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर साइबर थाना में केस दर्ज करके एक आरोपी जैद अमुनाफ़ को सोलापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता से ठगी गई धनराशि आरोपी जैद अमुनाफ़ के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने आगामी पूछताछ के लिए उसे अदालत में पेश करके चार दिन के राहदारी रिमांड पर लिया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर