सोनीपत, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । गांव
जाखौली स्थित श्री जयराम पंचायती गौशाला में आयोजित गौ सेवक सम्मान समारोह में मुख्य
अतिथि विधायक कृष्णा गहलावत और हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग ने
भाग लिया। विधायक ने गौशाला में शेड निर्माण के लिए अपने निजी कोटे से एक लाख देने
की घोषणा की और गौ माता को चारा खिलाकर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए विधायक ने गौ माता की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गाय
का दूध, गोबर और गोमूत्र मानव और किसान के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। प्राकृतिक खेती
में इनके उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार गौशालाओं
को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिजली दरों को घटाकर 2 प्रति यूनिट कर चुकी है और बजट को
बढ़ाकर 510 करोड़ किया गया है। साथ ही, सोलर प्लांट और बायोगैस संयंत्र लगाने पर
90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
अध्यक्ष
श्रवण कुमार गर्ग ने गौशालाओं को औद्योगिक इकाई के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि गौ उत्पादों के उद्योग स्थापित करने पर सरकार सहयोग करेगी। उन्होंने
बताया कि सरकार बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं को आर्थिक मदद दे रही है।
100 बेसहारा गौवंश लेने पर 20-40 रुपये प्रतिदिन अनुदान प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर
पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी ने गौ सेवा के प्रति योगदान देने और
सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना