किशनगंज,30नवंबर (Udaipur Kiran) । लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर व रुईधासा कालितला मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में शनिवार को अमावस्या पूजा आयोजित की गई। बूढ़ी काली मंदिर में मंदिर के पुरोहित मलय मुखर्जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां काली की पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालु उत्साहित थे। भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे थे। भक्त बढ़ चढ़ कर पूजा में शामिल हुए थें। मंदिर में मां काली, भगवान शिव व बजरंगबली की पूजा की गई। पूजा के दौरान पुष्पांजलि भी दी गई। कमिटी सचिव सुभजीत शेखर व मनोज मजूमदार ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे या अंतिम सप्ताह में अमावस्या पूजा आयोजित की जाती है। अमावस्या पूजा धूमधाम से की जाती है। पूजा के बाद भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। पूजा में भक्त साधन दास, करण, विशाल, निखिल पाल, मनोज मजूमदार, आदि मौजूद थें। वही रुईधासा कालितला मंदिर में पुरोहित प्रणव चक्रवर्ती के द्वारा मां काली की पूजा अर्चना की गई।इसके अलावे डुमरिया व रोलबाग में भी अमावस्या पूजा की गई।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह