Bihar

सरकारी गाड़ी पर काला शीशा लगाने वाले चकिया सीओ का काटा गया चालान

काला शीशा लगे चकिया सीओ की गाड़ी

पूर्वी चंपारण,30 नवंबर (Udaipur Kiran) ।कानून सबके लिए बराबर है। इसका उदाहरण आज देखने को मिला है।जहां एक आम आदमी की सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कारवाई करते हुए सरकारी वाहन पर काला शीशा लगाकर घुमते चकिया सीओ की गाड़ी से 500 रुपये का चालान काटा गया।

एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि चकिया थाने द्वारा सीओ के वाहन पर फाइन काटा गया है। उनके सरकारी वाहन टाटा सूमो में काला सीसा लगा था जो मोटर वैकिल एक्ट के तहत गलत है। कानून सबके लिए बराबर है। जो भी गलती करेगा उसके विरूद्ध कारवाई तय है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top