West Bengal

हाथियों का उत्पात, छह श्रमिकों के घर क्षतिग्रस्त 

हाथियों का उत्पात, छह श्रमिकों का घर क्षतिग्रस्त

जलपाईगुड़ी, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । हाथियों के हमले से एक ही रात में छह मजदूरों के घर क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना में मजदूर बाल-बाल बच गए।घटना के बाद से पीड़ितों के सर छिपाने की भी जगह नहीं है। घटना शनिवार तड़के जिले के नागराकाटा के नया सैली चाय बागान के फॉरेस्ट लाइन की है।

ग्रामीणों ने बताया कि, छह हाथियों का एक दल रात को बागान में घुस आया था। उनमें से एक हाथी ने झुंड से बाहर निकलकर फॉरेस्ट लाइन पर हमला कर दिया। जिससे विंसेंट कुजूर, थडियस तिग्गा, निविक मणि कुजूर, मेडल मिंज, हेलारियस कुजूर और राजीव मिंज के घर को तहस-नहस कर दिया कर दिया। किसी तरह परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। अब मजदूरों के पास रहने के लिए कोई छत नहीं है। जिससे मजदूर आक्रोश में है। इस संबंध में वन विभाग के चालसा रेंज के रेंजर प्रकाश थापा ने कहा कि उनके कर्मचारियों ने पीड़ित परिवारों के घरों का परिदर्शन किया है। मजदूरों द्वारा आवेदन करने पर वन विभाग के नियमानुसार मुआवबजा दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाथियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top