Assam

मिकिरभेटा में आग में सात दुकानें जलकर राख

फाइल फोटो।

मोरीगांव (असम), 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । मोरीगांव जिले के मिकिरभेटा थाना क्षेत्र के बागरीबाड़ी तिनाली में लगी भीषण आग में सात दुकानें जलकर राख हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग शनिवार दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर लगी।

आग कैसे लगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आग में सात दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। दुकानदारों के मुताबिक आग में 20 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जल गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिशें की, लेकिन उसी समय एक होटल में दो सिलिंडरों के फटने से आग और भड़क गई, जिस कारण लोग आग बुझाने में नाकाम रहे।

बाद में दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत से आग बुझाई और बाकी दुकानों को बचा लिया। इसी बीच मिकिरभेटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदारों ने मोरीगांव के जिला आयुक्त देबाशीष शर्मा से उनकी मदद करने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top