Uttar Pradesh

तालाब में डूबी बालिका का शव एसडीआरएफ की टीम ने  24 घंटे बाद किया बरामद

परिजनों में मचा कोहराम
बरामद बालिका को लेकर आते परिजन एवं स्थानीयलोग
एसडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू
तालाब में बालिका को ढूंढती हुई एसडीआरएफ की टीम

अमेठी, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौधराना मोहल्ला की रहने वाली 8 वर्षीय बालिका शुक्रवार की दोपहर को पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब गई थी। लगातार स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तालाब में डूबी हुई बच्ची को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच आज एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को तालाब से बरामद कर लिया है।

चौधराना मोहल्ला की रहने वाली प्रतीक्षा पुत्री राम भवन उर्फ पप्पू शुक्रवार की दोपहर में अपने परिजनों के साथ खेत में गई हुई थी। तभी वह शौच के लिए काशीराम कॉलोनी के पीछे बने तालाब में गई । जहां पर उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिरकर डूब गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों गोताखोरो एवं जायस कोतवाली पुलिस के द्वारा बच्ची को तालाब से ढूंढने का बहुत प्रयास किया गया। लेकिन बच्ची नहीं मिल सकी। शनिवार की सुबह पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। मौके पर पहुंचकर टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत करने के बाद आखिरकार तालाब में डूबी बच्ची को बाहर निकाल लिया। शनिवार को रेस्क्यू के पूरे समय पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह और जायस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह पूरी फोर्स के साथ तालाब के पास मौजूद रहे। पिछले 24 घंटे से प्रतीक्षा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसडीआरएफ की टीम ने जैसे ही बालिका की लाश को तालाब से बाहर निकाल तत्काल परिजनों में कोहराम मच गया।

कोतवाली जायस के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि काफी मेहनत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने तालाब से बालिका की लाश को बरामद कर लिया है। लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश

Most Popular

To Top