Uttar Pradesh

पुरुष हॉस्टल बैरक की जांच करेगी पीडब्ल्यूडी

हॉस्टल बैरक का निरीक्षण करते डीएम बागपत

बागपत, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । आठ करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से बनाये जा रहे हॉस्टल की जांच पीडब्ल्यूडी को सौंप दी गयी है। पुलिस लाइन में 150 पुरुषों के लिए हॉस्टल बैरक का निर्माण हो रहा है। जिलाधिकारी के निरीक्षण में हॉस्टल निर्माण में खामियां मिली है। टेक्निकल जांच करने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया है।

बागपत पुलिस लाइन में 150 पुरुषों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बैरक का निर्माण कार्य चल रहा है। 8 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे इस हॉस्टल से पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों को लाभ मिलेगा। परियोजना को सीएंडडीएस (उत्तर प्रदेश जल निगम) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। यह परियोजना जून 2023 में प्रारम्भ हुई थी जिसका कार्य पूर्ण होने का समय दिसम्बर 2024 है।

शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर जगह-जगह मरम्मत मिली है। गुणवत्ता को असंतोषजनक पाया गया है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी को इस निर्माण कार्य की तकनीकी जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top