– मध्य प्रदेश की बेटी मुस्कान ने माउंट किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा
भोपाल, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अशोकनगर की बेटी मुस्कान रघुवंशी को अफ्रीकी महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर विजय प्राप्त करने के लिए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि बिटिया मुस्कान ने माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा ध्वज फहराकर मध्य प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बेटी मुस्कान को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद, सफल और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत