HimachalPradesh

एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

नाहन, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले दो शिक्षा सत्रों में अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य के.के. चंदोला ने बताया कि इस सम्मान समारोह में मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के लगभग 300 छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर छात्रों ने एक रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. प्रवेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह सम्मान बच्चों की मेहनत का परिणाम है और उन्हें आगे भी इसी जोश के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top