नाहन, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के छात्रों ने नवोदय विद्यालय समिति, चंडीगढ़ संभाग द्वारा आयोजित संभागीय एकता समागम 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह समागम 25 और 26 नवंबर को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, संधुआं, रूपनगर, पंजाब में आयोजित किया गया था।
इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के जवाहर नवोदय विद्यालयों की 32 टीमों ने भाग लिया। समागम के दौरान संगीत की तीन विधाओं – गायन, वादन और नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि स्कूल की टीम ने युवा वृंदगान श्रेणी में नारी सशक्तिकरण पर आधारित गीत ‘हर दिशा है पुकारती, तू बेटी है भारती’ प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रस्तुति महिला सशक्तिकरण के महत्व को दर्शाने वाली थी, जिसने दर्शकों और निर्णायक मंडल को गहराई से प्रभावित किया।
प्राचार्य तिवारी ने कहा कि इस सफलता ने विद्यालय के छात्रों की प्रतिभा और समर्पण को उजागर किया है। उन्होंने छात्रों और उनके प्रशिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर