CRIME

आर्य समाज मंदिर में फर्जी तरीके से विवाह कराने वाले दो लोग गिरफ्तार

आरोपी

गाजियाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने आर्य समाज मन्दिर नन्दग्राम में अवैध व अनाधिकृत रुप से विवाह कराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आर्य समाज मन्दिर ब्रजनगरी नन्दग्राम गाजियाबाद की संस्था मे अवैध व अनाधिकृत रुप से विवाह कराने वाले बिचरौली शेखपुर थाना कुरारी जिला हमीरपुर हाल पता गली न0- 04 शान्ति नगर निवासी ब्रजेश शास्त्री व जयकरन गंगाधर को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हमारी संस्था आर्य समाज मन्दिर ब्रजनगरी नन्दग्राम गाजियाबाद का रजिस्ट्रेशन निरस्त होने के बाद भी हम लोग लालच में आकर फर्जी तरीके से विवाह कराते रहे जो रुपये विवाह से मिलते है। उनसे हम आपस मे बांटकर खर्च कर लेते है। इस संस्था का कोई बैंक खाता नहीं है। हम लोगों द्वारा जिस वर वधु का गवाह उपलब्ध नहीं होता है। उनके विवाह मे आधार कार्ड को एडिट करके गवाह बना देते है। विवाह सम्बन्धी प्रमाण पत्रों पर अलग अलग तरीके से हस्ताक्षर कर देते है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top