—उपमुख्यमंत्री ने बच्चों को दिया चॉकलेट,स्मार्ट क्लास की ली जानकारी
वाराणसी,30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को मच्छोदरी स्थित कम्पोजिट स्कूल का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने स्मार्ट स्कूल के बच्चों से संवाद किया। इस दौरान बच्चों ने उपमुख्यमंत्री को कविता भी सुनाया। स्मार्ट स्कूल के प्रधानाचार्य से कक्षाओं की जानकारी लेने के बाद उपमुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट भी दिया। बताते चले वाराणसी स्मार्ट सिटी ने मछोदरी स्थित कम्पोजिट स्कूल का कायाकल्प करा कर इसे स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया है। इसमें प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी का भी योगदान है। अपने विधानसभा क्षेत्र के जूनियर और प्राथमिक स्कूलों को स्मार्ट बनाने की कवायद में विधायक ने मच्छोदरी स्मार्ट स्कूल,राजघाट विद्यालय स्मार्ट स्कूल,कबीरचौरा जूनियर हाईस्कूल को पहले स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित कराया है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने वाराणसी दौरे में रामनगर टेंगरा मोड़ तक बन रहे फोर लेन सड़क का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने रामनगर स्थित प्राचीन जनकपुर मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव,राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी