Uttrakhand

 पांच लाख रुपये कीमत की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार नशा तस्कर

हरिद्वार, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत की जा रही सघन चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 52.8 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू बरामद की है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया।

उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए की जा रही चेकिंग के दौरान कोतवाली नगर पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा बाइक से स्मैक की तस्करी करते हुए नशा तस्कर शहजाद को 52.08 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू के साथ तुलसी चौक के पास पार्क से दबोचा गया। बरामद स्मैक की बाजार कीमत पांच लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अदालत में पेश करने के बाद आरोपित नशा तस्कर शहजाद पुत्र इशाक निवासी ग्राम सिकरौड्डा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top