Uttrakhand

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित की गई मेहंदी प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता‌

सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता

ऋषिकेश, 30 नवंबर(हि‌.स‌.)। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर ऋषिकेश में मेहंदी प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता‌ का आयोजन किया गया।

शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रितु अग्रवाल विद्यालय की सम्मानित सदस्य व नम्रता अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला की सम्मानित सचिव रहीं। दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।

सचिव नम्रता ने कहा कि शिशु मंदिर विद्यालय में समय-समय पर भैया बहिनों को कुछ ना कुछ कार्यक्रम करवाया जाता है। इससे भैया-बहिनों के अंदर कौशल विकास का कौशल विकसित होता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरु प्रसाद उनियाल ने कहा कि समय-समय पर भैया-बहिनों की कौशल विकास के लिए विद्यालय में कार्यक्रम किए जाते हैं। प्रत्येक भैया-बहिन के अंदर कुछ ना कुछ कौशल छिपी होती है। इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय वरिष्ठ आचार्य संतोष डबराल, दिगंबर गुसाई, भाग सिंह, मनमोहन, निशा, कार्यक्रम के संचालन करने वाले संजू शर्मा, अर्पणा रावत, कु. सुरभि, प्रियंका आदि उपस्थित थी।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top