Haryana

फरीदाबाद : चाेरी वाली गाड़ियाें की चेसी बदलकर घुमाने वाले दाे गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी

फरीदाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । गाड़ी चोरी कर उनके चेसी बदलकर प्रयोग करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गाड़ी स्विफ्ट बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम गस्त पर थी, जिनको गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी चोरी की स्विफ्ट गाडी को कैली बाईपास रोड से शाहपुरा लेकर आएगे। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने जाट चौक बाई पास रोड़ पर नाकाबंदी करके स्विफ्ट गाडी को रुकवाया, गाड़ी रुकते ही एक लडका पिछली खिडकी से उतरकर भाग गया। गाड़ी को देवन उर्फ देव वासी गांव सुनपेड़ चला रहा था तथा एक दूसरा लड़का मोमिन वासी गांव गोच्छी गाडी में बैठा हुआ था जिनको काबू किया, पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गाड़ी गुरुग्राम सेक्टर-56 से चोरी है और उन्होंने इस चोरीशुदा स्विफ्ट गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर नम्बर प्लेट अनुसार ही स्विफ्ट गाडी के चेसी नंबर गोदकर बदल दिए। जिसपर अपराध शाखा द्वारा थाना आदर्श नगर में शिकायत भेजकर आरोपियो के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आरोपी देवन उर्फ देव और मोमिन को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान 4 अन्य चोरी की गाडियों को भी बरामद किया गया, ये गाडियां मौके से भागने वाले आरोपी के सीकरी-शाहुपुरा रोड पर स्थित गोदाम से बरामद की गई है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी देवन उर्फ देव पर पूर्व में भी 9 चोरी व चेसी नंबर गोदने के मामले दर्ज है। आरोपी मोमिन गाडी मिस्त्री का काम करता है। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top