यमुनानगर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । दोस्तों के साथ घूमने आए 12वीं कक्षा के छात्र मोहित (19) निवासी धनौरा थाना मुलाना की यमुना नदी मे डूबने से मौत हो गई। जिसका शव गांव कलेश्वर के करीब यमुना में बहता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई।
शनिवार को अधिक जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रतापनगर के जांच अधिकारी नवतेज सिंह ने बताया कि मोहित 26 नवंबर की दोपहर को अपने सात-आठ दोस्तों के साथ हथिनी कुंड बैराज की तरफ घूमने आया हुआ था। और हरियाणा-यूपी के बॉर्डर पर खारा पावर हाउस के नजदीक मोहित अपने चार दोस्तों के साथ दोपहर को यमुना में नहाने लगा। उसे तैरना नहीं आता था और गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। जिसका शव बहता हुआ कलेश्वर गांव के नजदीक यमुना नदी में कल शाम को मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग