Madhya Pradesh

बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

वन्य विहार की व्यवस्थाओं का अवलोकन
वन्य विहार की व्यवस्थाओं का अवलोकन
बसामन मामा के किये दर्शन
उप मुख्यमंत्री ने देखी साबरमती फिल्म

– बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में लगाया जायेगा सीएनजी उत्पादन का प्लांट

रीवा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में निर्मित रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया तथा प्रात: काल गौवंश के बीच सुरम्य वातावरण में भ्रमण करते हुए वन्य विहार की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में अधोसंरचना निर्माण व विकास के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करायें। गौवंश वन्य विहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिये सीएनजी प्लांट की स्थापना कराई जायेगी तथा रीवा नगर निगम के कचरा वाहन उत्पादित सीएनजी से चलेंगे। इसके साथ ही गाय के गोबर व गौमूत्र से बनने वाली सामग्री का विक्रय कर गौवंश वन्य विहार को स्वावलंबी व आर्थिक तौर पर सक्षम बनाया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने वन्य विहार में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि गौवंश के लिये पक्की सड़क में अस्थाई शेड का निर्माण करायें ताकि गौवंश के लिये पूर्व से निर्मित शेड के अतिरिक्त आश्रय की व्यवस्था हो सके। उन्होंने गौवंश वन्य विहार को पूर्णत: सोलर से उर्जीकृत करने के लिये सोलर पैनल लगाये जाने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि गाय के गोबर से बनने वाली खाद को किसानों को समितियों के माध्यम से विक्रय कराने की व्यवस्था करायें साथ ही गोनाइल व गोबर विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रेस्ट हाउस के सामने रिक्त भूमि को समतल कर पेवर ब्लाक लगाने तथा पक्का मंच बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गौवंश वन्य विहार का संपूर्ण परिसर आकर्षक, स्वच्छ व सुरम्य बनाया जाय क्योंकि यहां प्रमुख जन का आगमन होता है और वह रेस्ट हाउस में रूकते हैं। साथ ही इसे पर्यटन विभाग द्वारा टूरिस्ट सर्किट से भी जोड़ा जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि मृत पशुओं के निष्पादन के लिये गौवंश वन्य विहार से बाहर स्थल सुनिश्चित किया गया है वहां निष्पादित करायें तथा बिजली से निष्पादित किये जाने वाले संयंत्र की भी स्थापना के प्रस्ताव बनाकर इसे शीघ्र स्थापित करायें। शुक्ल ने कहा कि आगामी जनवरी माह में प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के दौरान पूज्य संत अवधेशानंद, मोरारी बापू तथा बाबा रामदेव का भी बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में पदार्पण प्रस्तावित है। अत: सभी कार्य समय से पूरे कर लिये जाए। उन्होंने प्रशासनिक भवन तथा मंदिर निर्माण का कार्य पूरा कराने के लिये निर्देशित किया।

उप मुख्यमंत्री ने वन्य विहार में कार्यरत गौसेवकों से संवादकर उनकी समस्यायें जानी तथा उनके समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी गौसेवकों के आयुष्मान कार्ड बनाने तथा शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की भी बात कही। उन्होंने गौसेवकों से अपेक्षा की कि वह गौवंश की सेवा में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेंगे। उनकी सुख सुविधा व व्यवस्था का ध्यान रखा जायेगा।

इस दौरान उप संचालक पशुपालन डॉ. राजेश मिश्रा ने वन्य विहार के आय-व्यय का प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, डीआईजी एसपी पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक राजेश राय, प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, प्रपंज आर, एसडीएम राजेश कुमार सिन्हा, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बसामन मामा के किये दर्शन

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को बसामन मामा मंदिर में भगवान बसामन मामा के दर्शन किये। उन्होंने बसामन मामा की पूजा अर्चना एवं आरती कर जिले एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की।

बसामन मामा गौवंश वन्य विहार की जल आपूर्ति व्यवस्था के लिये स्थापित कार्य का शुभारंभ

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौवन्य विहार में जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये टमस नदी में मोटर से पानी पहुंचाने के कार्य का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसामन मामा में अब निर्वाध जल आपूर्ति होगी जिससे गौवंश के लिये पानी मिलेगा तथा अन्य कार्यों के लिये भी पानी की उपलब्धता रहेगी। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौवंश वन्य विहार में पाइप लाइन डालकर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि गौवंश के साथ ही सिंचाई , चारा उत्पादन व पौधों की सिंचाई आदि के लिये पर्याप्त पानी की उपलब्धता रहे।

उप मुख्यमंत्री ने देखी साबरमती फिल्म

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को रीवा में मल्टीप्लेक्स में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। इस अवसर पर उनके साथ जनप्रतिनिधिगण एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top