Uttar Pradesh

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम : प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती कलाकार।

– युवाओं की सांस्कृतिक और रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित

मीरजापुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम में विधा बार लोकनृत्य (सामूहिक/एकल), कहानी लेखन, फोटोग्राफी, भाषण, और विज्ञान प्रदर्शनी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को आशीर्वचन दिया। समापन के अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल माली ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता में लोकनृत्य सामूहिक में गंगा प्रजापति (ब्लॉक जमालपुर) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य एकल में अंकिता गुप्ता, विज्ञान प्रदर्शनी सामूहिक में विश्वास, चित्रकला में अरविंद कुमार, भाषण में संगीता यादव और कविता व कहानी लेखन में अन्नू ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी, उप प्राचार्य (राजकीय इंटर कॉलेज), जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार, जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू, और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में जीडी बिनानी कॉलेज के प्रोफेसर, विद्यासागर प्रेमी समेत अन्य विशिष्टजन शामिल थे।

यह कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उनकी सांस्कृतिक और रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top