Haryana

हिसार : मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एबीवीटी स्टाफ ने आरोपी पकड़ा

चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया आरोपी।

हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, भादरा से चुराई 8 मोटरसाइकिल बरामदहिसार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस की एबीवीटी टीम ने स्टार लाइब्रेरी सेक्टर 14 के सामने से मोटरसाइकिल चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राजस्थान के राजगढ़ निवासी भावेश से पुलिस ने चोरीशुदा आठ मोटरसाइकिल बरामद की है।स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक धर्मवीर ने शुक्रवार को बताया कि हिसार अनाज मंडी चौकी में शिकारपुर निवासी रवि ने सेक्टर 14 स्थित स्टार लाइब्रेरी के सामने से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी भावेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी भावेश कोई काम धंधा नहीं करता और वह अपनी निजी जरूरतों की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें करता है। पुलिस ने आरोपी से हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, भादरा से चुराई गई 8 मोटरसाइकिल बरामद की है। उप निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि आरोपी के 4 मोटरसाइकिल थाना हिसार शहर क्षेत्र, 1 थाना अर्बन एस्टेट क्षेत्र, 1 थाना सिविल लाइन सिरसा, 1 मोटरसाइकिल भादरा, 1 मोटरसाइकिल हनुमानगढ़ से चोरी की है। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उस पर पहले भी राजस्थान के राजगढ़ में चोरी के मामले में केस दर्ज है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top