Uttar Pradesh

आजीम फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग,   दमकम की दस गाड़ियां मौके पर

शो रूम में भीषण आग

लखनऊ, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर के शक्ति नगर ढाल पर तीन मंजिला बने आजीम फर्नीचर शोरूम में शुक्रवार की देर शाम को अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही मौके पर इंदिरा नगर फायर सर्विस की दो दमकल गाड़ियां बुलायी गयी। बाद में हजरतगंज, अमीनाबाद, चौक, बक्शी का तालाब से भी कुल दस वाहनों को बुला लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शुक्रवार शाम को लोगों ने आजीम फर्नीचर शोरूम में आग की लपटों को देखा तो तुरंत फायर सर्विस स्टेशन पर फोन से सूचना दी। मौके पर गाजीपुर थाने से पूरी पुलिस फोर्स लगा दी गयी। निरीक्षक विकास और उपनिरीक्षकों ने शक्ति नगर ढाल की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्जन करना आरम्भ कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों को मौके से हटाया गया और आसपास के मकानों के खिड़की, दरवाजों को बंद करा दिया गया। आग बुझाने का सिलसिला जारी है।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top