Madhya Pradesh

छतरपुर : हनुमान चालीसा पाठ के बाद सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का समापन 

छतरपुर : बहू.बेटियों को बचाना है तो सड़को पर आना ही होगा : पंडित धीरेन्द्र कृष्ण
छतरपुर : हनुमान चालीसा पाठ के बाद सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का समापन
छतरपुर : हनुमान चालीसा पाठ के बाद सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का समापन

छतरपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का समापन हो गया है। शुक्रवार सुबह तिगैला से शुरू हुई यात्रा ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंची। यहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पूजा-अर्चना के बाद धर्म ध्वजा फहराई। नौ दिन चली इस पदयात्रा का समापन हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ हजाराें लोग पदयात्रा में शामिल रहे। झांकियों के साथ महिलाएं और पुरुष डीजे पर नाचते-गाते चल रहे थे। झांझ-मंजीरे की धुन पर जय श्रीराम के नारे लगते रहे।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पदयात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहींए बल्कि समाज को जागरूक करने और हिंदू संस्कृति के प्रचार का प्रयास है। रामराजा सरकार की कृपा से यात्रा सफल हुई। उन्होंने अपील की कि जो भी लोग निजी वाहन, बस और ट्रेन से आ रहे हैं, वो वहीं रुक जाएं और यात्रा का लाइव देख लें।

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा अंतिम पड़ाव यानी ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंच गई है। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ है। यहां हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही इस पदयात्रा की समाप्ति की घोषणा की जाएगी।

एसपी राय सिंह नरवरिया ने बताया कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पार्किंग,भोजन और विश्राम की व्यवस्था की देखरेख की जा रही है। कहीं किसी को दिक्कत न हो, हमारा यही मकसद है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शहीद स्मारक पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पैदल यात्रियों ने जय श्री राम के नारे लगाए। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल लोग अनुशासनबद्ध तरीके से पूरी यात्रा सहभागी रहे। आजादपुरा के बाद यात्री शहीद चंद्रशेखर स्मारक भी गए।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top