Jammu & Kashmir

आतंकी संबंधों के चलते एक शिक्षक और एक फार्मासिस्ट को निकाल गया नौकरी से 

श्रीनगर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकी संबंधों के चलते दो और कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है जिनमें एक शिक्षक और एक फार्मासिस्ट शामिल हैं।

शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में फार्मासिस्ट अब्दुल रहमान नाइक और स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक ज़हीर अब्बास शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी संबंधों के कारण कई सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top