कंडेल कालेज में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
धमतरी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऐतिहासिक गौरव ग्राम कंडेल में स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर जिला धमतरी एवं महिला बाल विकास विभाग जिला धमतरी के विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर महिला जागरुकता स्त्री विमर्श पर आधारित विभिन्न कानून की जानकारी एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने बौद्धिक परिचर्चा पर आधारित कार्यक्रम का शुक्रवार को आयोजन किया गया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए अनामिका शर्मा ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा किस प्रकार घरेलू हिंसा सहित विभिन्न प्रकार के शारीरिक एवं मानसिक हिंसा से प्रभावित महिलाओं को किस प्रकार सुविधा, सुरक्षा एवं विधिक सहायता प्रदान की जाती है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रमोद द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानून और अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति महिलाओं को किस तरीके से जागरूक रहना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में उषा ठाकुर ने विभिन्न प्रकार के हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सखी वन स्टाप सेंटर द्वारा दी जा रही विशेष प्रकार की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो रविश दास ने कहा कि वर्तमान में हो रहे महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना निसंदेह प्रासंगिक हो जाता है, जिससे कालेज की छात्राओं में अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुकता आएगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक प्राध्यापक लक्ष्मण सेन, अतिथि व्याख्याता डॉ संगीता गोयल, डॉ ऋचा शुक्ला, सविता लहरें, दीक्षा सोम, मानू नारायण सारथी,टिकेंद्र वर्मा साकेत कुमार गंगबेर सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमारी मोनिका साहू बीएससी द्वितीय वर्ष ने किया।अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में दिय गया पौधा:कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सभी वर्गों को सशक्त करने के लिए निरंतर प्रयत्न करता रहता है। इसी कड़ी में आज महिला जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को रोचक और आकर्षक बनाने के लिए महिला जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष की छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में एक पेड़ मां के नाम से एक-एक पौधा भेंटकर अभिनंदन किया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा