RAJASTHAN

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसे में पति-पत्नी की मौत

हादसे में चकनाचूर कार।

अलवर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जिले में शुक्रवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ौदामेव में हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं, बेटे सहित बहन-बहनोई और भांजा-भांजी घायल हो गए। जिनका अलवर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

बडौदामेव थाना पुलिस ने बताया कि सोनीपत निवासी कमल पुत्र बृजपाल अपनी बहन पूजा की शादी की सालगिरह के मौके पर पत्नी अनुष्का, बेटे विभान सहित बहन पूजा, बहनोई राजकुमार और भांजे-भांजी को अपनी कार से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कराने ले जा रहे थे। एक्सप्रेस वे पर खोरपुरी पुलिया के पास चालक को नींद की झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटकर पुलिया के बीच में फंस गई।

हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कमल पुत्र बृजपाल (29) निवासी सोनीपत और उनकी पत्नी अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर एक्सप्रेस-वे कर्मचारी स्टाफ एवं थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों और घायलों को गाड़ी से निकाला।

हादसे में विभान (2) पुत्र कमल, पूजा (38) पत्नी राजकुमार, राजकुमार (40) पुत्र कुन्दनलाल, दीवांशी (3) पुत्री राजकुमार और रूद्राक्ष (2) पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा बडौदामेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में अलवर रेफर कर दिया। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई और शवों को स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top