जौनपुर,29 नवंबर (Udaipur Kiran) । यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर जहां पूरा प्रदेश का पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है तो वहीं जनपद जौनपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई।
नगर के अटाला मस्जिद शाही ईदगाह , बड़ी मस्जिद व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे शुरू हुई नमाज सकुशल संपन्न होने के उपरांत पुलिस वापस गई। इस दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र संबंधित स्थान की पुलिस चौकियों के इंचार्ज व क्षेत्राधिकार सदर देवेश कुमार सिंह लगातार मस्जिदों का भ्रमण करते रहे। शुक्रवार को बड़ी मस्जिद व अटाला मस्जिद नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस मुस्तैद रही। दोपहर 1 बजे शहर के बड़ी मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के द्वारा नमाज अदा किया गया। वहीं पर शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि जुमे की नमाज को सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किये गए है।
सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि जुमे की नमाज में काफी भीड़ होती है, हर जुमे की नमाज को पुलिस की तरफ से सतर्कता बरती जाती है आज भी इसी रूटीन में चक्रमण किया जा रहा है । हालांकि जनपद की गंगा जमुना तहजीब को लेकर शांति व्यवस्था हमेशा कायम रही है। आज भी जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई । यहां संभल जैसी किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। पूरे जिले में शांतिपूर्वक नमाज अदा की गई है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव