कटिहार, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) मुख्यालय मालीगांव से प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर (पीसीओएम) बीबी गुप्ता ने शुक्रवार को कटिहार रेल मंडल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल परिसर स्थित आरआरआई केबिन, कटिहार पूर्णिया रेलखंड के रानीपतरा स्टेशन पर मालगाड़ी शेड आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
पीसीओएम श्री गुप्ता ने अपने निरक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में डीआरएम सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह सहित सभी रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यह उनका वार्षिक रूटीन निरक्षण था और उनकी पार्थिमिकता रेलमंडल अंतर्गत ट्रेन पंक्चुअलिटी के साथ नियमानूकुल मूवमेंट आफ गुड्स ट्रेन को देखना रहा है।
पीसीओएम श्री गुप्ता ने कहा कि रेलमंडल में यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के दिशा में कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। मौके पर पीसीओएम श्री गुप्ता के साथ निरक्षण के समय सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, डीसीएम संगीता मीणा, डीओएम आई सी , स्टेशन अधीक्षक संजीत कुमार ठाकुर सहित ऑपरेटिंग और वाणिज्य के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह