भीलवाड़ा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भीलवाड़ा टीम ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को शाहपुरा जिले के कोटड़ी तहसील के पटवारी अनिल गोस्वामी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी ने खेत पर बने कुएं के लिए बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी जारी करने के एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, परिवादी ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी थी कि कोटड़ी बिरधोल का पटवारी एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने मामले की पुष्टि के लिए सत्यापन करवाया। सत्यापन में रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर टीम ने जाल बिछाया।
शुक्रवार को एसीबी की टीम ने परिवादी को 6 हजार रुपये के साथ तहसील कार्यालय भेजा। जैसे ही पटवारी अनिल गोस्वामी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, एसीबी टीम ने इशारा मिलते ही उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी की टीम ने रिश्वत की रकम को जब्त कर लिया है और आरोपित पटवारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम अब मामले से जुड़े अन्य संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। एसीबी अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगी जाती है, तो वे तुरंत ब्यूरो को सूचना दें।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद