RAJASTHAN

ख्वाजा की दरगाह में शिव मंदिर बता कर भाजपा ने किया महापाप: खाचरियावास

कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलने से भाजपा को नहीं मिलेगा लाभ, कई योजनाएं भी कर दी बंद: खाचरियावास

जयपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को पूरी दुनिया के लोग मानते हैं। हर जाति और धर्म के लोग वहां पर जाते हैं। दुख और आश्चर्य इस बात का है कि राजस्थान की भाजपा सरकार एक वर्ष में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और अपने किए वादों पर पूरी तरह से फेल हो गई है। डबल इंजन की सरकार अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए देश में धार्मिक दंगे करना चाहती है, उसी कड़ी में अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जो 800 वर्ष से ज्यादा पुरानी है, के मामले में भाजपा के कार्यकर्ता ने एक दावा कोर्ट में दायर कर दिया।

उन्हाेंने शुक्रवार काे एक प्रेसनाेट जारी कर बताया कि यह तय बात है यह वाद बाद में जाकर खारिज हो जाएगा, लेकिन भाजपा का मकसद वहां पर सिर्फ माहौल खराब करके अपनी असफलता से बचने का है। खाचरियावास ने कहा कि ख्वाजा की दरगाह पर भगवान शिव का मंदिर होने का झूठा दावा भाजपा कर रही है जो कि महापाप है क्योंकि भगवान शिव पूरी सृष्टि के मालिक है भगवान शिव, जहां पर सूफी संतो को दफन किया गया है वहां पर मंदिर नहीं है। भगवान शिव का नाम लेकर भाजपा दंगे फैलाने की जो कोशिश कर रही है उसके परिणाम भाजपा को भुगतने पड़ेंगे। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की जनता बहुत समझदार है, संभल में जैसे माहौल बिगाड़ा भाजपा ने उसी तरह भाजपा राजस्थान में माहौल बिगाड़ कर अपनी असफलताओं से ध्यान हटाना चाहती है लेकिन भाजपा को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top