Uttar Pradesh

बालू उतारते समय हादसे में युवक की मौत

बालू उतारते समय हादसा,  युवक की मौत

मीरजापुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र के मंगरमुड़ गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें युवक की जान चली गई। यह हादसा बालू खनन और परिवहन में सुरक्षा उपायों की अनदेखी का एक और उदाहरण है, जिसने एक युवा जीवन को असमय छीन लिया।

हलिया गांव निवासी फूलचंद्र पाल का पुत्र ओमप्रकाश (18) हाइवा वाहन पर खलासी का काम करता था। सोनभद्र से बालू लोड कर मंगरमुड़ गांव पहुंचे हाइवा से बालू उतारते समय प्रेशर ढाले में अंकुरी फंस गई। अंकुरी को छटकाने के लिए जैसे ही ओमप्रकाश ढाले के पास पहुंचा, अचानक बालू का ढेर भरभराकर गिर गया। बालू के नीचे दबने से ओमप्रकाश गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल उसे बालू से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ओमप्रकाश तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मड़िहान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top