Uttar Pradesh

उप्र : सहायक नगर नियोजक परीक्षा का परिणाम घोषित

लाेक सेवा आयाेग

प्रयागराज, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने शुक्रवार की शाम सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 24 रिक्तियों के सापेक्ष 16 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

यह जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पाण्डेय ने देते हुए बताया कि मुख्य परीक्षा 25 सितम्बर, 2024 को आयोजित हुई थी। जिसमें कुल 29 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे और 16 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र आदि के सत्यापन के उपरान्त ही उनकी संस्तुति आयोग द्वारा शासन-विभाग को प्रेषित की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top