नगांव (असम), 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के कलियाबर के जखलाबंधा पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में शामिल एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जखलाबंधा थाना क्षेत्र के सिखनी-बरहोला इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान अकलिमा खातून (22) के रूप में की गई है।
गिरफ्तार महिला को ड्रग्स बेचते समय पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने 4.35 ग्राम ड्रग्स बरामद किया। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला ड्रग्स तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी