धुबड़ी, (असम), 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार के आरोप में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार धुबड़ी जिले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा को अवैध रूप से राशन कार्ड आवंटित करने के आरोपों के बाद खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के निदेशालय द्वारा निलंबित कर दिया गया।
आरोप है कि शर्मा द्वारा अनाधिकृत राशन कार्ड जारी किए गए हैं। विभिन्न स्तर पर आरोप लगाए गए कि शर्मा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड जारी किए। आरोपों के आधार पर अधीक्षक शर्मा को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश