Assam

उपचुनाव में निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ 

MLAs elected in by-elections after taking oath in Assembly. CM Dr. Himanta Biswa Sarma and speaker is also seen in the image.

गुवाहाटी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । 13 नवंबर को संपन्न हुए असम विधानसभा उपचुनाव में असम की सभी पांच सीटों पर निर्वाचित एनडीए के विधायकों ने आज असम विधानसभा में अपने पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के साथ ही उनके कैबिनेट के कई मंत्री तथा राज्य के विधायक विधानसभा कक्ष में मौजूद रहे।

समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज का दिन खास है। हमारे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन के उन विधायकों ने असम विधानसभा के पटल पर शपथ ली है, जिन्हें हाल ही में उप-चुनावों में लोगों का आशीर्वाद मिलने के बाद चुना गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर खुशी हो रही है।

विदित हो कि इस शपथ ग्रहण के साथ ही असम विधानसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। नवनिर्वाचित सदस्यों को मुख्यमंत्री ने बधाई दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top