बाराबंकी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । महादेवा महोत्सव के पहले दिन पर्णिका श्रीवास्तव ने भक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। उन्होंने सबसे पहले शंकर अति प्रचंड नाचत शिव ढंमरू बाजे भजन पर निखिल के साथ नृत्य किया। दूसरी प्रस्तुति चंद्रचूर्ण शिव शंकर पार्वती (शिव स्तुति) पर नृत्य किया। इसके अलावा राधा के संग छेड़खानी करे नटवर नंदलाला
पर्णिका और निखिल ने नृत्य किया। कान्हा रे (तराना) पर पर्णिका श्रीवास्तव के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया।
14 वर्षीय पर्णिका श्रीवास्तव के छह साल की उम्र से नृत्य की शिक्षा ले रही हैं, वो कक्षा नाैवीं लोयला इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय गुरु डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव से कथक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है। पर्णिका अब तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित होने वाले महोत्सव में विगत चार से पांच वर्षों से लगातार अपनी प्रस्तुतियां देती आ रही है l
लखनऊ महोत्सव , बस्ती महोत्सव, सिद्धार्थनगर महोत्सव , इटावा महोत्सव, विंध्य महोत्सव, मिर्जापुर , कबीर महोत्सव , मगहर ,महादेवा महोत्सव, देवा मेला , कजरी महोत्सव, अलीगढ़ , हमीरपुर , जौनपुर , श्रावस्ती , बुलन्दशहर , महोबा , बांदा, मैनपुरी , एटा , बिजनौर मेरठ , रायबरेली , महाराजगंज , आजमगढ़, अमेठी , फर्रुखाबाद , मुरादाबाद , रामौत्सव अयोध्या कुंभ प्रयागराज , औरैया महोत्सव , रामपुर , कानपुर देहात , बिठूर महोत्सव , गंगा महोत्सव , घाट संध्या वाराणसी, रामायण कांक्लेव के साथ ही साथ संस्कृति विभाग द्वारा भी आयोजित कार्यक्रमों में इत्यादि शामिल है।
पर्णिका को नृत्य के क्षेत्र में कई सारे अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है l बाल एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा , उत्तर प्रदेश लोकमत सम्मान , लोकायुक्त विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश बाल प्रतिभा सम्मान सहित अनेकों सम्मान से सम्मानित है l महादेवा महोत्सव प्रतिष्ठित मंच पर 2018 से प्रस्तुति दे रही है ।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी