नैनीताल, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । शासन ने आदेश जारी कर सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी करने वाले पांच अधिवक्ताओं की आबद्धता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। न्याय एवं विधि विभाग के प्रमुख सचिव प्रदीप पंत की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में उप महाधिवक्ता वीके जैमनी, सहायक शासकीय अधिवक्ता एमए खान, अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता केके शाह व दो ब्रीफ होल्डर ममता जोशी एवं सौरभ पांडेय की आबद्धता को समाप्त किया गया है।
(Udaipur Kiran) / लता