CRIME

महिला स्वास्थ्य कर्मी पर धारदार हथियार से हमला, मेडिकल कॉलेज रेफर

महिला स्वास्थ्य कर्मी पर धारदार हथियार से हमला, मेडिकल कॉलेज रेफर

पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लियाहमीरपुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके में दूध लेकर वापस घर लौट रही महिला स्वास्थ्य कर्मी को उसके पति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई करते हुए धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा महिला स्वास्थ्य कर्मी को गंभीर अवस्था में राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसकी अतिक नाजुक हालत को देखते हुए उसे उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। तथा उरई मेडिकल कॉलेज से भी महिला स्वास्थ्य कर्मी को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी हमीरपुर के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पति अजय अनुरागी को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार जरिया थाना क्षेत्र के कछवा कला गांव की मूल निवासी 40 वर्षीय महिला कृष्णा पत्नी अजय अनुरागी जो की नौरंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर तैनात है। तथा बीते एक वर्ष से राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके में रह रही है। महिला कृष्णा मोहल्ले में दूध लेने के लिए गई हुई थी तथा दूध लेकर वापस घर लौटने के दौरान उसके पति अजय अनुरागी ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कृष्णा पर हमला बोलते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई कर धारदार हथियार मारकर उसे गम्भीर रूप से लहूलुहान कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उसे राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे उरई मेडिकल कॉलेज और उरई मेडिकल कॉलेज से भी उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल महिला की बहन गुड्डू निवासी ग्राम उमरिया ने बताया उसकी बहन कृष्णा का विवाह 15 वर्ष पहले महोबा जनपद के खरेला गांव के निवासी अजय अनुरागी के साथ हुआ था। बताया कि बीते करीब चार वर्षाे से दोनों में मतभेद चल रहा था तथा जिसका मुकदमा भी महोबा न्यायालय विचाराधीन है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने शुक्रवार को बताया कि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top