HEADLINES

छेड़छाड़ करने के आरोपित को मिली एक वर्ष की सजा

फ़ाइल फ़ोटो कोर्ट

रांची, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । युवती को छेड़छाड़ करने के आरोपित संजय मुंडा को दोषी पाकर एक वर्ष की सश्रम कारावास की सजा दी गई है। यह फैसला प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत ने शुक्रवार को दी है। कोर्ट ने आरोपित को अलग से 11500 का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर उसे अलग से 52 दिन की सजा काटनी होगी। आरोपित के खिलाफ पीड़ित युवती ने प्राथमिक दर्ज कराई थी।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती 23 फरवरी 2022 को पहाड़ी क्षेत्र की तरफ खेत पर गई थी। पीछा करते हुए आरोपित भी वहां पहुंचा और उसके साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया। युवती के जरिये शोरगुल करने पर ग्रामीण पहुंच गए। कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान छह गवाहों के बयान दर्ज कराए गए थे। पीड़ित युवती के बयान के आधार पर कोर्ट में आरोपित संजय मुंडा को भादवि की धारा 341, 354 और 323 में दोषी पाकर सजा सुनाई।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top