Uttrakhand

राज्यपाल ने हरकी पैड़ी पर की मां गंगा की पूजा और दुग्धाभिषेक 

हर की पैड़ी पर पूजा करते महामहिम राज्यपाल

हरिद्वार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शुक्रवार को हरिद्वार के पवित्र हरकी पौड़ी घाट पर पहुंचकर विधिवत मां गंगा की पूजा-अर्चना की और दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने गंगा आरती में भाग लेते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।राज्यपाल के आगमन पर श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज झा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, प्रचार सचिव शैलेश मोहन, घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, और अन्य सदस्यों ने महामहिम को अंगवस्त्र, गंगाजलि, और प्रतीक चिन्ह भेंट किए।इस अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, नगर आयुक्त वरुण चौधरी, और एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।हरकी पौड़ी पर इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने राज्यपाल के साथ गंगा आरती का हिस्सा बनकर आध्यात्मिक अनुभव किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top