Uttar Pradesh

रुपये मांगने पर राजस्व निरीक्षक के निलंबन के आदेश

जिलाधिकारी ने भूमि पैमाइश के लिए रुपये मांगने वाले राजस्व निरीक्षक को निलंबित करने के दिए निर्देश

शाहजहांपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी ने भूमि पैमाइश के लिए रुपये मांगने की शिकायत मिलने पर राजस्व निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जन सुनवाई के दौरान एक -एक फरियादी के पास जाकर उनकी शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान एक फरियादी ने तहसील पुवायां के राजस्व निरीक्षक मनोज सक्सेना द्वारा भूमि पैमाइश के नाम पर रुपये मांगने की शिकायत जिलाधिकारी से की। इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक मनोज सक्सेना को निलंबित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से शिकायतों का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित शिकायतों पर राजस्व विभाग तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान शिकायतें आ रही हैं, उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय से सुनिश्चित कराएं और लाभार्थी को भी निस्तारण से संतुष्टि मिलनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top