Madhya Pradesh

बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मंत्री कुशवाह

सीवर लाइन का भूमिपूजन

– मंत्री कुशवाह ने किया लगभग 46 लाख रुपये की लागत की सीवर लाइन का भूमिपूजन

ग्वालियर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के वार्ड-44 के हनुमान नगर क्षेत्र में सीवर समस्या का जल्द ही स्थायी समाधान होगा। सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने शुक्रवार को हनुमान नगर में लगभग 46 लाख रुपये की लागत से डलने जा रही सीवर लाइन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार सीवर, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

मंत्री कुशवाह ने यह भी कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में जरूरत के अनुसार सुनियोजित तरीके से सीवर लाइन बिछाई जा रही हैं। साथ ही सीसी रोड का निर्माण भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद यामिनी परांडे और अन्य जनप्रतिनिधि, साथ ही स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top