सिवनी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि सिवनी जिले में पुरुष भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए पुरुष नसबंदी पखवाडा के उपलक्ष्य में शहरी उषा, एएनएम की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें छोटे परिवार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर के मध्य किया जा रहा है।
पखवाड़े की थीम आज ही शुरुआत करे, पति-पत्नि मिलकर परिवार नियोजन की बात करें
जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. मनीषा सिरसाम द्वारा बताया गया कि पुरुष नसबंदी पखवाडा के अंतर्गत 21 नवम्बर से 27 नवम्बर शहरी उषा एवं एएनएम टीम बनाकर योग्य दंपति से संपर्क कर उनके इच्छा अनुसार स्थाई एवं अस्थाई साधनों का चयन कर सूची तैयार करे एवं 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा प्रदायगी हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में प्रति दिवस आयोजित नसबंदी शिविर में हितग्राहियों को सेवा प्राप्त करने के लिए आवें। प्रत्येक उषाकार्यकर्ता को 2 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य एवं एएनएम को 5 का लक्ष्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया