जींद, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । वाल्मीकी मोहल्ला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ नशा देकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
रामराय गेट स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में सुबह एक युवक को शव पुलिस ने बरामद किया। जिसकी बाइक कुछ दूरी पर खड़ी थी। दिन में जांच के दाैरान मृतक की पहचान गाव हैबतपुर निवासी अरविंद (23) के रूप में हुई। मृतक के पिता विरेंद्र ने पुलिस को बताया कि गत दिवस शाम को उसका बेटा अरविंद नशा करने के लिए बाइक लेकर वाल्मीकि मोहल्ला निवासी मोनू, रविंद्र तथा संदीप के पास आया। देर रात तक घर नही लौटने पर वह तलाशता हुआ रामराये गेट पर गया था लेकिन अरविद का कोई सुराग नही लगा।
शुक्रवार को उन्हें बाइक के लावारिस हालात में मिलने तथा शव के पोस्टमार्टम हाउस रखने की सूचना मिली थी। विरेंद्र ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपितों ने उसके बेटे को ज्यादा नशा दिया। जिसके चलते उसके बेटे की मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था। जिसकी शादी एक साल पहले हुई थी। शहर थाना के जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने विरेंद्र की शिकायत पर मोनू, रविंद्र तथा सदीप के खिलाफ नशा देकर हत्या करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा