Uttar Pradesh

17 लाख के बैंक बकायादार की दुकान को नायब तहसीलदार सिटी ने किया कुर्क

*17 लाख के बैंक  बकायादार की दुकान को नायब तहसीलदार सिटी ने किया कुर्क*
*17 लाख के बैंक  बकायादार की दुकान को नायब तहसीलदार सिटी ने किया कुर्क*

गोरखपुर, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । 16 लाख नब्बे हजार तीन सौ तीन रुपए के बैंक बकायादार की दुकान को सदर तहसील प्रशासन ने कुर्क किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने अपने सहयोगी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी बड़े बकायदार को छोड़ा ना जाए। उनसे शत प्रतिशत बकाया वसूली किया जाए।

जिसके अनुपालन में सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह के निर्देशन में नायब तहसीलदार सिटी देवेंद्र यादव ने लगभग 17 लाख बैंक बकायादार नीरज यादव की दुकान को दुर्गा चौक स्थिति पर कुर्क किया। इस दौरान अमीन महेंद्र पांडे संतोष पांडे राजेश पांडे राजू कुमार और जयप्रकाश मिश्रा का सहयोग रहा।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने बताया कि सदर तहसील अंतर्गत बैंक बकायादार के खिलाफ तहसील प्रशासन की कार्रवाई चलती रहेगी। इसलिए बड़े बजायदार अपने-अपने बकाया राशि को बैंकों में जमा कर दें।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top