Haryana

सोनीपत में ईकाे गाड़ी का टायर फटा, पानीपत निवासी आठ घायल

29 Snp-5  सोनीपत: डिवाइडर से टकरा कर पलटी ईको वैन।         इनसेट में हादसे में घायल अस्पताल में जानकारी देते हुए घायल सवारी।

सोनीपत, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । गन्नौर

में जीटी रोड पर चोखी ढाणी के पास ईको वैन का टायर अचानक फट गया। टायर फटने से ईको

वैन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे ईको

में सवार आठ यात्री घायल हो गए। घायलों

को उपचार के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक

उपचार के बाद शुक्रवार को पीजीआई खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक

निजी कंपनी में काम करने वाले कर्मी पानीपत से कंपनी की ईको कार में बैठकर कंपनी में

आ रहे थे। गाड़ी में ईको वैन चालक समेत आठ लोग सवार थे। टायर फटने से संतुलन बिगड़ने के

कारण वैन सर्विस लेन पर बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार

सभी लोग घायल हो गए। वैन में पानीपत निवासी निरंजन, प्रदीप, चंद्र, रितेशन, दीपक, उपेंद्र,

बिहौली निवासी आशीष व ऋषिराज शामिल थे। सभी घायलों का उपचार पीजीआई खानपुर मेडिकल में चल रहा है। गन्नौर

थाना प्रभारी जसपाल ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली थी। अभी इस मामले में

कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top