Haryana

सोनीपत: सैनिकाें व पूर्व सैनिकों के प्रॉपर्टी आईडी सुधारने के लिए विशेष कैंप

29 Snp-8  सोनीपत: नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश         कुमार जानकारी देते हुए

सोनीपत, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर

निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने जानकारी दी कि सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों की

प्रॉपर्टी आईडी में हुई त्रुटियों को ठीक करने के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।

यह कैंप दाे से पांच दिसंबर तक नगर निगम कार्यालय में लगाए जाएंगे। दाे दिसंबर

को, सैनिक और भूतपूर्व सैनिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए सैनिक बोर्ड द्वारा

जारी प्रमाण पत्र, मलकियत दस्तावेज और आईडी प्रूफ के साथ नगर निगम कार्यालय आकर त्रुटि

ठीक करा सकते हैं। इस दौरान वे हरियाणा सरकार द्वारा मिलने वाली संपत्तिकर में रिहायशी

जायदाद पर छूट का भी लाभ ले सकते हैं।

03 दिसंबर

को, सैनिक और भूतपूर्व सैनिक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से संबंधित प्रॉपर्टी आईडी

में सुधार के लिए अलॉटमेंट लेटर, रजिस्ट्री, कंपलीशन सर्टिफिकेट और आईडी प्रूफ के साथ

पहुंच सकते हैं। 04 दिसंबर को, एचएसआईआईडीसी से संबंधित प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के

लिए भी यही दस्तावेज़ प्रस्तुत किए जा सकते हैं। 05 दिसंबर को, हरियाणा लाइसेंस कॉलोनी

से संबंधित प्रॉपर्टी आईडी को अपडेट करने के लिए संबंधित दस्तावेज़ों के साथ नगर निगम

कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। सैनिक

और भूतपूर्व सैनिकों से अनुरोध किया गया है कि वे संबंधित दस्तावेजों के साथ कैंपों

में पहुंचकर अपनी प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करवाएं।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top