Bihar

आरसीसी नाला निर्माण कार्य का पार्षद और उप मुख्य पार्षद ने रखी आधारशिला

अररिया फोटो:आधारशिला कार्यक्रम में मौजूद पार्षद और स्थानीय लोग

अररिया 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र योजनान्तर्गत वार्ड संख्या 11 में दिलीप बेकरी से कन्या मध्य विद्यालय तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शुक्रवार को आधारशिला स्थानीय पार्षद शिल्पा भारती और उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी।

नगर परिषद का योजना संख्या 22/2024-25 के तहत 18 लाख 79 हजार 994 रूपये प्राक्कलित राशि वाले पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि 16 लाख 72 हजार 819 रुपये है।सड़क और नाला निर्माण का कार्य चार माह के अंदर किया जाना है।

मौके पर नगर पार्षद शिल्पा भारती के अलावा उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पार्षद उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव,पार्षद तन्नू प्रिया,पूर्व मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल,संवेदक मनोज देव,सुनील यादव,अनुज सिंह,मनव्वर आलम,कुंदन यादव,सूरज कुमार सोनू,बिजेंद्र ठाकुर,गंगा प्रसाद यादव,अनिल भगत,छोटन भगत,प्रमोद भगत,संजय भगत,लाला स्वर्णकार,शेखर मेहता,नंदनी देवी,बबीता भगत,निशा भगत आदि लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top