Bihar

सत्ता पाने का लालू प्रसाद का सपना 2025 में भी टूटेगा, एनडीए 225 सीटें जीतेगा: सम्राट चाैधरी

उपमुखयमंती समराट चाैधारी की फाइल फाेटाे

पटना, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा के उपचुनाव में चारों सीट पर हार के बाद लालू प्रसाद अपना और कार्यकर्ताओं का दिल बहलाने के लिए 2025 में सत्ता पाने की बात कर रहे हैं। वे तो 18 साल से सत्ता में वापसी का सपना देख रहे हैं और 2025 में भी उनका यह सपना टूटने वाला है।

सम्राट चौधरी ने शुक्रवार काे यहां कहा कि 2025 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीट जीत कर शानदार वापसी करेगा।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा बिहार में 15 साल तक बूथलूट कर लोकतंत्र की हत्या की जाती थी और मतपेटी से लालू का जिन्न निकलने का जश्न मनाया जाता था। ईवीएम ने यह सब खेला बंद कर दिया, इसलिए उनकी दाल नहीं गल रही है।

उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज में बूथलूट और चुनावी हिंसा के बल पर सत्ता हथियायी जाती थी, इसलिए महागठबंधन मतपत्र से चुनाव कराना चाहता है।

श्री चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद चुनाव हारने पर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर मतपत्र से चुनाव कराने की दलील देते हैं। विपक्ष के ऐसे कुतर्क चुनाव आयोग के बाद सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top