सिवनी, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना डूण्डासिवनी अंतर्गत गत 27 नवंबर 2024 की सुबह एक अज्ञात महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में जनता नगर ड्रीमलैण्ड सिटी के गेट के सामने राजा मुवीन के घर के पीछे खाली प्लाट में एक कबाड डम्फर से बंधा पड़ा हुआ पाया गया था। इस प्रकरण को पुलिस ने सुलझा लिया है तथा हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि घटना स्थल पर एफ.एस.एल.टीम, फिंगरप्रिंट एवं डांग स्काट को बुलाकर निरीक्षण किया गया तथा मृतिका की पहचान शिवानी(20) पुत्री धनाराम उइके निवासी ग्राम टपरा मोहल्ला के रूप में की गई तथा पुलिस द्वारा धारा 103(1) बी.एन.एस. का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों, पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपित मुकेश (26) पुत्र ईशेलाल आचरे निवासी ग्राम नगझर (खारी) थाना बरघाट को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित द्वारा महिला की हत्या करना स्वीकार किया गया।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया